नई दिल्ली, जुलाई 26 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों मालदीव के खास दौरे पर पहुंचे हैं जहां उन्होंने भारत को मालदीव का सच्चा मित्र बताया है। चीन के करीबी माने जाने वाले मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पीएम मोदी को रिसीव करने के लिए खुद एयरपोर्ट पहुंचे थे। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई साझेदारियों पर मुहर लगी है। पीएम मोदी ने कहा है कि भारत को मालदीव का सच्चा मित्र होने पर गर्व है। वहीं मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए एक खास उपलब्धि हासिल करने के लिए बधाई भी दी है। मुइज्जू ने पीएम मोदी को भारत के प्रधानमंत्री के पद पर लगातार 4,078 दिन पूरे कर दूसरे सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री बने रहने पर बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में आयोजित आधिकारिक भोज में बोलते हुए, मुइज्जू ने प्रधानमं...