बिहारशरीफ, सितम्बर 6 -- चीन को पीटकर भारत फाइनल में, कोरिया से होगा मुकाबला रविवार की शाम साढ़े सात बजे होगी खिताबी जंग तीसरे और चौथे स्थान के लिए भिड़ेंगे मलेशिया और चीन जापान व बांग्लादेश पांचवें स्थान के लिए खेलेंगे मैच आज के मैच : 2.30 बजे - जापान बनाम बांग्लादेश। (पांचवें-छठे स्थान के लिए) 5.00 बजे - मलेशिया बनाम चीन। (तीसरे-चौथे स्थान के लिए) 7.30 बजे - भारत बनाम दक्षिण कोरिया। (फाइनल) बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चीन को पीटकर भारत ने सुपर फोर के ग्रुप में टॉप पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई कर ली है। भारत की इस जीत से कोरिया को भी फायदा हुआ है। शुक्रवार तक ग्रुप में आखिरी स्थान पर रहने वाली कोरियाई टीम ने भी मलेशिया और चीन को पीछे छोड़ते हुए फाइनल में जगह बना ली है। रविवार की शाम साढ़े सात बजे भारत और कोरिया के बीच खिताबी ज...