नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- China's companies suffer from trump tariffs: अमेरिकी टैरिफ से बुरी तरह प्रभावित चीन की कंपनियां भारतीय निर्यातकों से मदद के लिए संपर्क में हैं। खबर है कि चीन स्थित कुछ कंपनियां अमेरिकी कस्टमर को बनाए रखने के लिए भारतीय निर्यातकों से संपर्क कर रही हैं, ताकि वे अपने अमेरिकी ऑर्डर को समय रहते पूरे कर सकें। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 5 मई तक गुआंगजौ में चलने वाले कैंटन फेयर में (जो दुनिया का सबसे बड़ा कारोबार मेला है) कई भारतीय कंपनियों से चीनी कंपनियों ने अपने अमेरिकी ग्राहकों को सामान की सप्लाई करने के लिए संपर्क किया है।चल रहा है दुनिया का सबसे बड़ा कारोबार मेला इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन के महानिदेशक अजय सहाय ने कहा कि अमेरिकी ऑर्डर पूरे करने के लिए चीन की कई कं...