नई दिल्ली, जून 6 -- भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने चीन को लेकर बड़े संकेत दिए हैं। उनका कहना है कि भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच चीनी फैक्टर को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। साथ ही उन्होंने इस्लामाबाद और बीजिंग के रिश्तों को लेकर भी चिंता जाहिर की है। खास बात है कि उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय पर आई है, जब गलवान घाटी पर हुई सैन्य झड़प के बाद चीन और भारत के बीच तनाव कम होता नजर आ रहा है। थरूर ने कहा, 'मैं घुमा फिराकर बात नहीं करूंगा, लेकिन हम सभी जानते हैं कि चीन का पाकिस्तान में बड़ा हित है।' उन्होंने कहा कि बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव के तहत सबसे बड़ा सिंगल प्रोजेक्ट चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के 81 फीसदी रक्षा उपकरण चीनी हैं। उन्होंने कहा, 'रक्षा शब्द का इस्तेमाल यहां गलत हो...