नई दिल्ली, जुलाई 11 -- रेयर अर्थ मैग्नेट्स के मामले में भारत, चीन को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है। हेवी इंडस्ट्रीज मिनिस्टर एचडी कुमारस्वामी ने घोषणा की है कि भारत में रेयर अर्थ मैग्नेट्स बनाने के लिए केंद्र सरकार जल्द ही एक स्कीम लॉन्च करेगी। इस स्कीम पर 1345 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। मिनिस्ट्री ऑफ हेवी इंडस्ट्रीज में सेक्रेटरी कामरान रिजवी ने बताया है कि रेयर अर्थ मैग्नेट प्रोसेसिंग के लिए ड्राफ्ट स्कीम पहले ही इंटर-मिनिस्ट्रियल कंसल्टेशंस के लिए सर्कुलेट कर दी गई है। पीटीआई सूत्रों के मुताबिक, यह कंसल्टेशंस पूरे होने के बाद प्रपोजल को फाइनल अप्रूवल के लिए कैबिनेट के पास भेजा जाएगा। भारत में रेयर अर्थ का तीसरा बड़ा रिजर्वभारत में दुनिया का तीसरा बड़ा रेयर अर्थ रिजर्व है। हालांकि, इसके जियोलॉजिकल पोटेंशियल के 20 पर्सेंट से कम को ए...