नई दिल्ली, जनवरी 13 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के साथ भाजपा और आरएसएस पदाधिकारियों की मुलाकात पर सवाल उठाए हैं। पार्टी ने भाजपा और केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा है कि जो लोग कभी चीन को लाल आंख दिखाने की बात करते थे, उन्होंने अब उसके लिए लाल कालीन बिछा दी है। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने मंगलवार को कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के साथ रिश्ते बहुत पुराने हैं। भाजपा जब सत्ता में नहीं थी, उस वक्त भी चीन के साथ उसके संबंध थे। भाजपा नेताओं ने चीन का दौरा किया था और आरएसएस के सदस्य ट्रेनिंग के लिए चीन गए थे। भाजपा पर रंग बदलने का आरोप लगाते हुए खेड़ा ने कहा कि जिन्हें चीन को लाल आंखें दिखानी थीं, उन्होंने उसके लिए लाल कालीन ...