नई दिल्ली, अप्रैल 15 -- चीन और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर तनाव चरम पर पहुंच गया है। टैक्स को लेकर बढ़ती तनातनी जुबानी जंग के रूप में बाहर आ रही है जहां दोनों ही पक्षों के लिए यह प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गई है। इस बीच अमेरिका के उप राष्ट्रपति जे डी वेंस की हालिया टिप्पणी से चीन बिफर उठा है। चीन के एक शीर्ष अधिकारी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ को बेशर्मी का नाम दे दिया। चीनी अधिकारी ने कहा है कि अमेरिका को यह लड़ाई उल्टी पड़ेगी। चीन में हांगकांग और मकाऊ के प्रभारी वरिष्ठ चीनी अधिकारी ज़िया बाओलोंग ने यह चेतावनी भी दी है कि ट्रंप के टैरिफ अमेरिकी किसानों को चीन के सामने रोने पर मजबूर कर देंगे। एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए चीनी अधिकारी ने चीन से आयातित सामानों पर 145% टैरिफ लगाने के ट्रंप के फैसले की कड़ी आलोचना क...