नई दिल्ली, अगस्त 19 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। चीन ने भारत को दुर्लभ खनिज, उर्वरक और टनल निर्माण में इस्तेमाल होने वाली भारी मशीनों की आपूर्ति का भरोसा दिया है। इस आश्वासन को आर्थिक विकास के दृष्टिकोण से काफी अहम माना जा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार इससे भारत को घरेलू मांग पूरी करने और विनिर्माण क्षेत्र को गति देने में मदद मिलेगी। चीन से सस्ती दरों पर इन वस्तुओं की आपूर्ति होने से भारत कृषि, बुनियादी ढांचे और विनिर्माण क्षेत्रों के विकास कार्य आगे बढ़ा सकेगा, साथ ही अन्य देशों पर निर्भरता भी कम होगी। दुर्लभ खनिज आपूर्ति से विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा कुछ महीनों पहले चीन ने ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण में इस्तेमाल होने वाले रेयर अर्थ मैग्नेट के निर्यात पर रोक लगाई थी। उस समय चीन की कोशिश यह थी कि भारत के तेजी से बढ़ते विनिर्माण...