रांची, जुलाई 11 -- सीआईडी के क्राइम ब्रांच की टीम ने 4 जुलाई को सात साइबर अपराधियों को जगन्नाथपुर इलाके से एक होटल गिरफ्तार किया था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि चीन और हांगकांग में बैठे साइबर अपराधी रांची में साइबर अपराध करने के लिए एजेंट बना रहे हैं। इसमें वैसे लोगों को शामिल किया जा रहा है, जो तकनीकी रूप से दक्ष हैं। गिरफ्तार साइबर अपराधी चीनी साइबर अपराधियों के भारतीय एजेंट्स हैं। ये सभी झारखंड में रहकर चीनी साइबर क्रिमिनल्स के लिए काम कर रहे थे। सीआईडी के साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने रांची से गिरफ्तार सभी सातों साइबर अपराधियों को जेल भेज दिया है। जल्द ही सभी को रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि चीनी साइबर क्रिमिनल्स के नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके। साइबर क्राइम ब्रांच की डीएसपी नेहा बाला ने बताया कि साइबर अपराधी पूरी साजिश के साथ खातों से उड़...