नई दिल्ली, अगस्त 16 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस महीने के अंत में चीन की संभावित यात्रा से पहले चीन के विदेश मंत्री वांग यी दो दिन की यात्रा पर सोमवार को यहां आएंगे। विदेश मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि वांग राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ सीमा से जुड़े मुद्दों पर बात करने के अलावा विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो के सदस्य और विदेश मंत्री की दो दिन की यह यात्रा डोभाल के निमंत्रण पर हो रही है। वांग भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ दोनों देशों के बीच विशेष प्रतिनिधि स्तर की वार्ता करेंगे। दोनों देशों के बीच भारत-चीन सीमा मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की यह 24वें दौर की वार्ता होगी। बाद में चीन के विदेश मंत्री डा़ जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार...