नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- US Stock Markets: चीन की ओर से टैरिफ बढ़ाए जाने के बाद अमेरिका के शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव दिखा। शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार के इंडेक्स डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज, एसएंडपी 500 में गिरावट दर्ज की गई। डाउ जोन्स की बात करें तो करीब 300 अंक टूट गया और 39,300 नीचे आ गया। एसएंडपी 500 इंडेक्स की बात करें तो 5,240 अंक के नीचे कारोबार कर रहा है। इसके अलावा नैस्डैक कंपोजिट में भी गिरावट दर्ज की गई।बिकवाली की वजह अमेरिकी बाजार में बिकवाली की वजह चीन की ओर से की गई कार्रवाई है। आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का चीन के साथ व्यापार युद्ध और भी बढ़ गया है। सोने की कीमत बढ़ रही है तो अमेरिकी डॉलर का मूल्य गिर रहा है और अन्य वित्तीय बाजार भी बढ़ते डर के संकेतों के कारण उतार-चढ़ाव से जूझ रहे हैं।चीन-अमेरि...