नई दिल्ली, जनवरी 29 -- बीते दिनों चीन के AI स्टार्टअप डीपसीक (DeepSeek)की वजह से अमेरिका समेत दुनियाभर के शेयर बाजार बुरी तरह पस्त हो गए थे। इसका असर भारतीय शेयर बाजार में भी कुछ कंपनियों पर पड़ा। इनमें से दो कंपनियां- नेटवेब टेक्नोलॉजीज और अनंत राजा हैं। हालांकि, अब दोनों कंपनियों ने स्पष्ट किया है कि यह एक अवसर की तरह है। इसके बाद नेटवेब टेक्नोलॉजीज और अनंत राजा के शेयर पर निवेशक टूट पड़े।किस शेयर का क्या हाल? नेटवेब टेक्नोलॉजीज के शेयर में बुधवार को 10% का अपर सर्किट लगा और भाव 1606.35 रुपये पर पहुंच गया। इसी तरह, अनंत राज के शेयर में भी 10 पर्सेंट का अपर सर्किट लगा और भाव 587.85 रुपये पर था। बता दें कि अनंत राज ने पिछले तीन सत्रों में अपने शेयर की कीमत में 42 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखी थी जबकि नेटवेब टेक्नोलॉजीज की आठ दिनों की गिर...