गुड़गांव, नवम्बर 24 -- गुरुग्राम,गौरव चौधरी। नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं को थाईलैंड बुलाकर उन्हें डंकी रूट से खतरनाक जंगलों और नदियों के रास्ते जबरन म्यांमार के एक कॉल सेंटर रैकेट में धकेलने वाले चीन के एक बड़े जालसाजी नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है। यह रैकेट म्यांमार के कुख्यात केके पार्क में अपना अड्डा बनाकर भारत सहित दुनियाभर के लोगों से ठगी कर रहा था। हरियाणा के कम से कम 64 युवाओं को इसी जाल में फंसाया गया था, जिन्हें थाईलैंड की सेना ने पकड़ने के बाद भारत डिपोर्ट कर दिया है। इस संबंध में गुरुग्राम साइबर थाना मानेसर में मामला दर्ज किया गया। इस मामले में जांच करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान 24 वर्षीय संदीप निवासी गांव हरिता जिला हिसार और 26 वर्षीय मुकुल निवासी महावीर कॉलोनी हिसार के रुप में हुई...