नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी दिल्ली से चीन के शहर ग्वांगझू के लिए कनेक्टिविटी (विमान संपर्क) मजबूत होगी। विमानन कंपनी इंडिगो ने 10 नवंबर से दिल्ली हवाई अड्डे से ग्वांगझू के लिए सीधी दैनिक उड़ान शुरू करने की घोषणा की है। इसके साथ ही वियतनाम के लिए भी सीधी उड़ान की घोषणा की गई है। भारत और चीन के बीच उड़ानों की बहाली करने वाली पहली विमानन कंपनियों में इंडिगो शामिल है। हाल ही में 26 अक्तूबर से कोलकाता और ग्वांगझू के बीच दैनिक उड़ानों की घोषणा की गई थी। इंडिगो के ग्लोबल सेल्स प्रमुख विनय मल्होत्रा ने बताया कि हाल ही में कोलकाता से फिर से शुरू किए गए रूट के अलावा दिल्ली और ग्वांगझू के बीच दैनिक सीधी उड़ानों के साथ चीन से कनेक्टिविटी बढ़ेगी। दुनिया के दो सबसे अधिक आबादी वाले देशों के बीच परिचालन फिर से शुरू होने ...