नई दिल्ली, जून 2 -- Indian Auto Stocks: भारत का इलेक्ट्रिक वाहन इंडस्ट्री सप्लाई चेन में नई उथल-पुथल का सामना कर रहा है। टीवीएस मोटर से लेकर बजाज ऑटो, मारुति सुजुकी समेत ऑटो कंपनी के शेयर फोकस में हें। टीवीएस मोटर के शेयर में 1% तक की गिरावट देखी गई और यह शेयर कारोबार के दौरान 2,760 पर आ गया था। वहीं, बजाज ऑटो के शेयर में 2% तक की गिरावट देखी गई और यह शेयर कारोबार के दौरान 8,486 रुपये पर आ गया था। मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स समेत के शेयर में 1% से अधिक की गिरावट देखी गई। शेयरों में इस गिरावट के पीछे चीन का एक फैसला है।टीवीएस मोटर ने जताई चिंता चीन द्वारा रेयर अर्थ मैग्नेट के निर्यात पर रोक लगा दिया गया है। इस पर भारतीय ऑटो कंपनी का प्रोडक्शन करना मुश्किल हो गया है। ऐसे में देश की दिग्गज ऑटो कंपनी ने चिंता जताई है। टीवीएस मोटर के एमडी सुद...