नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- चीन ताइवान के बारे में क्या योजना बना रहा है, यह तो केवल चीन ही जानता है। लेकिन उसकी गतिविधियों से ऐसा प्रतीत होता है कि वह कोई न कोई बड़ा कदम उठाना चाहता है। दरअसल, ताइवान के राष्ट्रीय सुरक्षा ब्यूरो (एनएसबी) ने खुलासा किया है कि चीनी जहाज किनमेन काउंटी के निकट प्रतिबंधित समुद्री इलाकों में घुसपैठ करने के लिए कम से कम आठ गुप्त तरीकों का सहारा ले रहे हैं। इससे ताइवान की अपनी क्षेत्रीय जल सीमाओं की निगरानी और अधिक चुनौतीपूर्ण हो गई है। ये बार-बार हो रही घुसपैठें अब ताइवान पर चीन के बढ़ते समुद्री दबाव अभियान की एक खतरनाक पहलू बन चुकी हैं। ताइपे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, विधानसभा की विदेशी मामलों और राष्ट्रीय रक्षा समिति के सामने बोलते हुए एनएसबी के महानिदेशक त्साई मिंग-येन ने बताया कि हाल ही में ली गई एक तस्वीर ...