नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ रेयर अर्थ मिनरल्स डील पर साइन किए हैं। वहीं इसके बदले में अमेरिका ऑस्ट्रेलिया को न्यूक्लियर सबमरीन देगा। दोनों नेताओं के बीच वाइट हाउस में हुई मुलाकात में यह अहम समझौता किया गया है। अल्बनीज ने कहा कि 8.5 अरब डॉलर की यह डील दोनों देशों के संबंधों को नई ऊंचाई देंगे। उन्होंने कहा कि यह डील चीन की पकड़ को ढीली कर देगा क्योंकि अब तक रेयर अर्थ मिनरल्स की सप्लाई के क्षेत्र में चीन ही अगुआ बना हुआ है। वहीं आधुनिक टेक प्रोडक्ट्स के लिए इन मिनरल्स की काफी जरूरत होती है।चीन पर लगाम लगाने की तैयारी आंकड़े बताते हैं कि लीथियम, कोबाल्ड और मैग्नीज प्रोडक्शन के मामले में ऑस्ट्रेलिया का दुनियाभर में पांचवां स्थान है। इसका इस्तेमाल सेमीकंडक्टर्स से...