बीजिंग, अप्रैल 10 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है। ट्रंप ने चीन की सैन्य ताकत को कमजोर करने के लिए आर्थिक दबाव की रणनीति तेज कर दी है, जबकि चीन इस चुनौती का जवाब अपनी सेना को मजबूत करने और युवा छात्रों को भर्ती करने की मुहिम के साथ दे रहा है। दोनों देशों के बीच टैरिफ वॉर और सैन्य तैयारियों ने वैश्विक मंच पर एक नई जंग की आशंका को जन्म दिया है।ट्रंप की रणनीति: आर्थिक चोट से सैन्य कमजोरी ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत से ही चीन पर आर्थिक प्रतिबंधों को सख्त करने का ऐलान किया था। हाल ही में ट्रंप ने चीन के साथ व्यापार युद्ध को बढ़ाते हुए उसके खिलाफ अतिरिक्त आयात शुल्क को बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर यह घोषणा करते हुए कहा है कि यह शुल्क तत्काल प्रभाव से लागू...