नोएडा, सितम्बर 1 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जीएसटी चोरी के आरोप में गिरफ्तार चीन की महिला एलिस ली और कंपनी के प्रबंध निदेशक विनय कुमार की सोमवार को 12 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई। मेरठ में विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (जीएसटी) की कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद दोनों को 12 सितंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने का आदेश दिया गया। विशेष अभियोजन अधिकारी लक्ष्य कुमार सिंह और वकील वंदना सिंह ने बताया कि चीन की महिला के वकीलों ने तर्क दिया था कि उन्हें गलत फंसाया गया है। सुनवाई के दौरान कंपनी के कर्मचारी रीनारानी, निवेदिता, सुरेंद्र कुमार सिंह और ग्राहक दीपांशु के बयान अंकित किए गए और साक्ष्य प्रस्तुत किए गए। इसमें कंपनी के चीन निवासी निदेशक द्वारा बनाए गए व्हाटसऐप ग्रुप से मिले 100 से अधिक साक्ष्य शामिल हैं। लक्ष्य कुमार सिंह ने बताया कि...