नई दिल्ली, मई 12 -- China Ant Group: भारत की दिग्गज पेमेंट कंपनी पेटीएम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि चीन का एंट ग्रुप भारतीय पेमेंट फर्म पेटीएम में बड़ी हिस्सेदारी बेचेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीनी ई-कॉमर्स प्रमुख अलीबाबा समूह की कंपनी पेटीएम में 4 प्रतिशत हिस्सेदारी 2,200 करोड़ रुपये में बेचेगी। रॉयटर्स ने सोमवार को एक टर्म शीट का हवाला देते हुए बताया। सिटी और गोल्डमैन सैक्स प्रस्तावित ब्लॉक ट्रेड पर काम कर रहे निवेश बैंक हैं। बता दें कि यह खबर ऐसे समय पर आई है जब भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच चीन ने पाक का खुलकर सपोर्ट किया है।मार्च तक 9.85 प्रतिशत हिस्सेदारी बता दें कि मार्च 2025 तक एंट ग्रुप, अपनी नीदरलैंड स्थित सहायक कंपनी एंटफिन के जरिए पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस में लगभग 9.85 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।...