नई दिल्ली, अप्रैल 10 -- अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध ने एक नया मोड़ ले लिया है। अमेरिका ने चीन से आने वाले आयात पर 125% शुल्क लगा दिया है, जबकि चीन ने अमेरिकी उत्पादों पर जवाबी कार्रवाई करते हुए 84% टैरिफ लागू कर दिया है। इस बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की सराहना करके लोगों को चौंका दिया है। इसके बाद कई तरह की चर्चा होने लगी है। क्या चीन की जवाबी कार्रवाई से डोनाल्ड ट्रंप बैकफुट पर आ गए हैं? व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने शी जिनपिंग को दुनिया के सबसे समझदार लोगों में से एक बताया। उन्होंने कहा, "शी जिनपिंग एक स्मार्ट व्यक्ति हैं और हम एक बहुत अच्छा समझौता करेंगे। वह जानते हैं कि क्या करना है और अपने देश से बहुत प्रेम करते हैं।" ट्रंप ने यह भी संकेत ...