नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- चीन सरकारी पैसे से स्टॉक मार्केट में बड़ा 'खेल' कर रहा है। चीन के सॉवेरन वेल्थ फंड की एक यूनिट ने लोकल एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स खरीदकर 50 अरब डॉलर से ज्यादा का मुनाफा बनाया है। यह इस बात को उजागर करता है कि चीन के स्टॉक मार्केट को वहां की सरकार किस स्तर पर सपोर्ट कर रही है। यह बात ब्लूमबर्ग इंटेलीजेंस की एक रिपोर्ट में कही गई है। नेशनल टीम फंड ने ETF पर लगाया बड़ा दांवसेंट्रल हुइजिन इनवेस्टमेंट लिमिटेड और एक फंड जो कि कथित नेशनल टीम का हिस्सा हैं, ने साल 2023 में चीन के एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETF) में आक्रामक रूप से निवेश करना शुरू किया और अगस्त के आखिर तक ऐसी एसेट्स में 180 अरब डॉलर बनाए रखे। यह बात फाइलिंग में सामने आई है। इस कदम से घरेलू इक्विटी मार्केट को स्थिर होने में मदद मिली और चीन की सरकारी निवेश इकाइयों न...