नई दिल्ली, मई 31 -- अमेरिका की सत्ता में आने के बाद से ही डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ से दुनियाभर में तहलका मचा रखा है। अब उन्होंने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने स्टील इंपोर्ट पर टैरिफ दोगुना कर दिया है। अब यह टैरिफ 25 फीसदी से बढ़कर 50 फीसदी हो गया है। डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अमेरिका की स्टील कंपनी को बचाने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है। उनका यह फैसला 4 जून से लागू होने वाला है। जाहिर सी बात है कि इससे स्टील से बने उत्पादों जैसे कि कार के रेट में इजाफा हो सकता है।चीन पर साधा निशाना अपनी स्पीच में डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अमेरिका का भविष्य शंघाई के घटिया स्टील से नहीं बनेगा बल्कि पिट्सबर्ग की मजबूती और ताकत से बनेगा। उन्होंने कहा, मुझे डर थाकि मॉन वैली में 3 हजार स्टील से जुड़ी नौकरियां खत्म हो जा...