नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) चीन की प्रसिद्ध कंपनी हेयर (Haier) के भारतीय ऑपरेशन में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने की दौड़ में शामिल हो गई है। वहीं, भारती ग्रुप के सुनील मित्तल का कंसोर्टियम, वॉरबर्ग पिंक्स, TPG, बुरमान परिवार (डाबर), गोल्डमैन सैक्स और सिंगापुर की GIC भी इस डील के लिए रेस में हैं। हेयर इंडिया अपने इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू उपकरणों के बिजनेस को भारत में मजबूत करने के लिए एक स्थानीय पार्टनर की तलाश में है। अगले कुछ हफ्तों में डील का ढांचा साफ होने की उम्मीद है। इसमें सरकारी मंजूरी और वैल्यूएशन पर बातचीत अहम होगी। हालांकि, रिलायंस और हेयर ने अभी तक आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है। ईटी की खबर के मुताबिक हेयर इंडिया अपनी 25% से 51% हिस्सेदारी बेचना चाहता है, जिसका वैल्यूएशन 2 से 2.3 बिलियन डॉलर (कर...