नई दिल्ली, मई 13 -- चाइना की अलीबाबा ग्रुप की फिनटेक कंपनी एंट फाइनेंशियल ने Paytm की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन में अपनी 4% हिस्सेदारी (लगभग Rs.2,200 करोड़ के शेयर) आज ब्लॉक डील के जरिए बेचने का प्लान बनाया है। इस खबर के बाद मंगलवार को Paytm के शेयर 3% से ज्यादा गिरकर Rs.830.55 पर पहुंच गए। एंट फाइनेंशियल अभी Paytm में 9.85% की हिस्सेदारी रखता है। शेयरों की कीमत पिछले दिन के मुकाबले 6.4% कम Rs.809.7 प्रति शेयर तय की गई है। इस डील को अंजाम देने के लिए Goldman Sachs और Citigroup जैसी बड़ी कंपनियां बिचौलिया हैं।पेटीएम के Q4 नतीजे: नुकसान कम, मगर अभी भी लाल बत्ती Paytm ने मार्च 2024 तक के तिमाही (Q4) में Rs.540 करोड़ का नुकसान दिखाया, जो पिछले साल के Rs.550 करोड़ के नुकसान से थोड़ा बेहतर है। हालांकि, एक बार के खर्चों (जैसे ESOP और अन्य नु...