नई दिल्ली, अगस्त 4 -- गौतम अडानी समूह BYD समेत किसी भी चीन की कंपनियों के साथ गठजोड़ की संभावना नहीं तलाश रहा है। समूह ने सोमवार को स्पष्ट किया कि वह बैटरी मैन्युफैक्चरिंग और क्लीन एनर्जी टेक्नोलॉजी के लिए BYD जैसी चीन की कंपनियों के साथ गठजोड़ का इरादा नहीं रखता है।दरअसल, ब्लूमबर्ग ने रिपोर्ट में यह दावा किया था कि अडानी समूह की लीडिंग कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड चीन की कंपनियों बीवाईडी और बीजिंग वीलियन न्यू एनर्जी टेक्नोलॉजी के साथ गठजोड़ की संभावना तलाश रहा है। हालांकि, बातचीत अभी प्रारंभिक चरण में है और आगे नहीं बढ़ सकती है। बता दें कि अपग्रेडेड, किफायती रिचार्जेबल बैटरी तकनीक के वैश्विक बाजार में चीनी कंपनियों का दबदबा है।क्या कहा समूह ने अडानी समूह ने बताया- यह खबर पूरी तरह से निराधार, गलत और भ्रामक है। समूह भारत में बैटरी निर्...