ताइपे, सितम्बर 11 -- चीन का विस्तार विश्व के लिए खतरा है। यह बात ताइवान के राष्ट्रपति विलियम लाइ ने कही। उन्होंने चेतावनी दी कि चीन की बढ़ती सैन्य शक्ति और कूटनीतिक प्रभाव न केवल ताइवान, बल्कि वैश्विक स्तर पर खतरा है। लाइ ने कहा कि ताइवान, प्रतिरोध और ताकत के माध्यम से हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति की रक्षा के लिए लोकतांत्रिक सहयोगियों के साथ मिलकर काम करेगा। ताइपे टाइम्स के अनुसार, लाइ ने कहा कि बीजिंग जानबूझकर वैश्विक व्यवस्था को बदलने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने बेल्ट एंड रोड पहल, एशिया इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक और युआन के अंतर्राष्ट्रीयकरण के प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि यह लोकतांत्रिक देशों द्वारा संचालित नियम-आधारित व्यवस्था को बदलने की रणनीति का हिस्सा है। उन्होंने चेतावनी दी कि ताइवान के आसपास सैन्य अभ्यास, रूस के ...