नई दिल्ली, जून 11 -- मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा का इंतजार सभी को है। इसे गुजरात प्लांट में तैयार किया जा रहा है। हालांकि, कंपनी को कुछ रियर मिनिरल्स की सप्लाई को पूरा करने में बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा चीन की हालिया घटनाओं के कारण है, क्योंकि उसने कुछ रियर अर्थ मिनिरल्स के निर्यात पर रोक लगा दी है। ड्रैगनलैंड की इन घटनाओं ने दुनियाभर में प्रोडक्शन बंद होने की आशंका जताई है। चीन की कार्रवाइयों से दुनियाभर में स्थापित मौजूदा सप्लाई सीरीज में व्यवधान पैदा होने की उम्मीद है, क्योंकि ये रियर अर्थ मिनिरल टेक इंडस्ट्री में मैगनेट और अन्य कम्पोनेंट को बनाने में महत्वपूर्ण हैं। शुरुआती अनुमानों के अनुसार, मारुति सुजुकी ने अपनी पहली ई-विटारा इलेक्ट्रिक SUV की 26,512 यूनिट का निर्माण करने का लक्ष्य रखा था। हालांकि, अब प...