नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- चीनी दूतावास की प्रवक्ता यू जिंग ने भारत को मदद की पेशकश की है। ये मदद पलूशन को कंट्रोल करने से जुड़ी है। प्रवक्ता ने अपने एक्स अकाउंट से भारत के दिल्ली और चीन के बीजिंग की AQI को दर्शाने वाली तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने लिखा- भारत और चीन दोनों ही तेजी से बढ़ते शहरीकरण के बीच वायु प्रदूषण से जूझ रहे हैं। जानिए उन्होंने और क्या कुछ कहा?बीजिंग में 68 तो दिल्ली में 447 AQI चीनी दूतावास की अधिकारी द्वारा शेयर की गई तस्वीर में दो स्क्रीनशॉट देखे जा सकते हैं। पहले में बीजिंग का एक्यूआई दिख रहा है, दूसरे में नई दिल्ली। बीजिंग का एक्यूआई 68 (मॉडरेट) है, तो वहीं नई दिल्ली का एक्यूआई 447 (हजार्ड)। उन्होंने ट्वीट में लिखा- चीन और भारत दोनों ही तेज़ी से शहरीकरण के बीच एयर पॉल्यूशन से जूझ रहे हैं।चीनी अधिकारी ने की मदद की प...