देहरादून, अक्टूबर 11 -- देहरादून। सीडीएस अनिल चौहान ने कहा कि चीन और नेपाल सीमा पर चौकसी बरतने की जरूरत है। दोनों सीमाएं सुरक्षा की दृष्टि से भारत के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। शनिवार को गढ़ी कैंट स्थित महिंद्रा ग्राउंड में पूर्व सैनिकों के लिए मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान सीडीएस अनिल चौहान व राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) कार्यक्रम में पहुंचे। जहां उनका सैन्य अधिकारियों ने बुके देकर स्वागत किया। मेले में पूर्व सैनिकों के स्वास्थ्य की जांच के लिए शिविर आयोजित किए गए हैं, जबकि पेंशन संबंधित अन्य समस्याओं का भी निस्तारण किया जा रहा है। चौहान ने कहा कि अब 70 साल से अधिक पूर्व सैनिकों को घर पर ही दवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान प्रदेश भर से पूर्व सैनिक मेले में पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...