नई दिल्ली, जून 10 -- पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ नई मुहिम शुरू की है। भारत ने आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान की पोल दुनिया भर में खोली है और सभी देशों को यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएगा। इस बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को चीन को भी चेतावनी दे दी है। जयशंकर ने कहा है कि चीन पाकिस्तान के साथ अपनी दोस्ती निभाने के चक्कर में आतंकवाद से निपटने में दोहरे मापदंड नहीं अपना सकता। जयशंकर ने फ्रांसीसी अखबार ले फिगारो को दिए गए एक इंटरव्यू में जयशंकर ने चीन को स्पष्ट चेतावनी दी। पाक को मिली चीनी समर्थन के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए जयशंकर ने कहा, "उनके बीच दशकों से घनिष्ठ संबंध रहे हैं। लेकिन आतंकवाद जैसे मुद्दे पर आप अस्पष्टता या दोहरे मापदंड नहीं ...