नई दिल्ली, फरवरी 3 -- संसद में बजट सत्र के दौरान लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चीन और अमेरिका के बहाने सरकार को घेरने की कोशिश की। डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के पहले विदेश मंत्री जयशंकर के वहां जाने को लेकर भी उन्होंने सवाल उठाए। राहुल के इस बयान के बाद सत्ता पक्ष के सांसदों ने उन्हें विदेश नीति पर इस तरह की बात न करने की सलाह दी। विदेश मंत्री जयशंकर ने राहुल के ज्ञान पर ही सवाल उठा दिया। वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक पूर्व सैनिक और उसके परिवार को निशाना बनाया। इस हमले में सैनिक की जान चली गई, जबकि बेटी और पत्नी की हालत गंभीर है।देश-दुनिया की पाँच बड़ीं खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ.. PM को बुला लें ट्रंप इसलिए US गए जयशंकर; राहुल के बयान से बवाल, ज्ञान पर सवाल कांग्रेस लीडर राहुल गांधी ने लोकसभा में अ...