नई दिल्ली, जून 5 -- Owaisi: विदेश जाकर पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाने वाले सांसद ओवैसी ने भारत आकर भी पाकिस्तान को राहत नहीं दी है। उन्होंने गुरुवार को एक बार फिर से पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा कि अगर चीन पाकिस्तान का समर्थन न करे तो पाकिस्तान आज कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि यह पूरी दुनिया ने देखा है कि कैसे चीन की मदद से पाकिस्तान ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ यूएनएससी में आए प्रस्ताव से द रेजिस्टेंस फ्रंट का नाम हटवा दिया था। न्यूज 18 से बात करते हुए हैदराबाद सांसद ने कहा, "यह पूरी तरह से स्पष्ट हो गया है कि पाकिस्तान चीन के समर्थन के बिना कुछ भी नहीं है। चीन के साथ के बिना वह बिल्कुल अपाहिज है।"ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का पक्ष रखने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ विदेश में पाकिस्तान की हालत खराब करने वाले ओवैसी ने भारत आक...