नई दिल्ली, जनवरी 28 -- एनवीडिया कॉर्प के को-फाउंडर जेन्सेन हुआंग की अगुवाई में दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों को सोमवार को कुल 108 अरब डॉलर का जोर का झटका लगा है। चीनी एआई डीपसीक ने अरबपतियों के नेटवर्थ में भारी सेंध लगाई है। इसकी वजह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े नेटवर्थ वाले अरबपतियों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। हुआंग के नेटवर्थ में 20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। एक ही दिन में उन्हें 20.1 बिलियन डॉलर का झटका लगा। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक ओरेकल कॉर्प के सह-संस्थापक लैरी एलिसन का 22.6 अरब डॉलर का नुकसान हुआ। हालांकि, यह रकम उनकी संपत्ति का केवल 12 प्रतिशत है। डेल इंक के माइकल डेल ने 13 बिलियन डॉलर खो दिए। टेक दिग्गज एलन मस्क को भी 6.74 अरब डॉलर की चोट पहुंची। लैरी पेज ने 6.39 अरब डॉलर गंवाए। सर्गी ब्रिन ने 5.96 अरब डॉ...