आजमगढ़, जनवरी 15 -- आजमगढ़, संवाददाता। साइबर थाना की पुलिस ने बुधवार की रात लखनऊ के गोडंबा में छापेमारी कर अंतर्राष्ट्रीय साइबर सिंडिकेट का भंडाफोड़ कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 6.32 लाख रुपये नकदी, 11 मोबाइल, 12 एटीएम, एक विदेश का सिम कार्ड, स्कार्पियो, चेकबुक, कैश काउंटिंग मशीन आदि बरामद हुआ। पकड़े गए साइबर अपराधी टेलीग्राम के जरिये चीनी हैंडलरों के लिए काम करते थे। वे क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से अब तक 10 से 15 करोड़ रुपये चीनी हैंडलरों को भेजे हैं। रौनापार थाना क्षेत्र के गांगेपुर निवासी भूपेंद्र नाथ यादव के साथ सितंबर माह में 12 लाख 64 हजार 294 रुपये की साइबर ठगी हुई थी। टेलीग्राफ ऐप से साइबर ठगों ने संपर्क किया था। साइबर थाना की पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। 25 अक्तूबर को इस मुकदमे में शामिल चार अपराधियों को पुलि...