नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- गर्मियां शुरू होते ही मन हमेशा ऐसी चीजें खाने का करता है, जिनकी तासीर ठंडी होने के साथ वो स्वाद में बेहद टेस्टी हों। कुछ ऐसी रेसिपी जिनका स्वाद चखते ही तन-मन दोनों रिफ्रेश हो जाएं। ऐसी ही बच्चों की पसंदीदा एक रेसिपी का नाम है मलाई कुल्फी। यह रेसिपी ना सिर्फ खाने में बेहद टेस्टी है बल्कि फिटनेस फ्रीक लोगों के लिए भी परफेक्ट फूड ऑप्शन हो सकती है। इस रेसिपी की खासियत यह है कि इसे बनाने के लिए आपको ना तो चीनी यूज करनी है और ही शहद। बावजूद इसके इस रेसिपी की मिठास में कोई कमी नहीं होती है। बता दें, शेफ भूपेन्द्र रावत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट ऑनेस्ट किचन में यह रेसिपी शेयर की है। तो चलिए बिना देर किए जान लेते हैं कैसे बनाई जाती है टेस्टी शुगर फ्री मलाई कुल्फी।मलाई कुल्फी रेसिपी बनाने के लिए सामग्री -100 ग्राम खजूर(बीज न...