मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 29 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। स्थानीय खादी भंडार के गांधी नगर निवासी कैप्टन एनके चौधरी का मंगलवार तड़के सुबह निधन हो गया। वे 87 वर्ष के थे। कुछ दिनों से बीमार भी चल रहे थे। कैप्टन चौधरी अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर गये है। मंगलवार को ही पैतृक गांव में दाह संस्कार किया गया। सैनिक कल्याण पदाधिकारी बिंग कमांडर यूके त्रिपाठी व अनुश्रवण समिति सदस्य वायु सैनिक मनोज कुमार ने बताया कि कैप्टन चौधरी सेना के आर्मी कोर में 20 वर्ष की आयु में 1958 में बहाल हुए थे। इसके बाद 1962 भारत-चीन और 1965 और 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया था। वर्ष 1991 में वे ऑनरेरी कैप्टन के पद से सेवानिवृत्त हुए। सरकार व सेना द्वारा कई वीरता पुरस्कार से नवाजे भी गये है। जिले के बुजुर्ग पूर्व सैनिकों में से एक थे। कन्हौली श...