लखीमपुरखीरी, नवम्बर 8 -- राइस पालिशर से चावल लेकर घर जा रहा साइकिल सवार चीनी लदे ट्रक की चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी हो गया। हादसा क्लेशहरण मंदिर के पास हुआ। ट्रक चीनी मिल से चीनी लोड करके जा रहा था। उसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। सिंगाही थाने के उमरा गांव का रामचरण मौर्य शनिवार शाम बेलरायां-सिंगाही रोड पर क्लेशहरण मंदिर के पास राइस पालिशर से अपने चावल उठाकर साइकिल से वापस घर जा रहा था। इसी दौरान बेलरायां चीनी मिल से चीनी लादकर जा रहे ट्रक की चपेट में आकर वह साइकिल समेत गिर गया। उसका दाहिना पैर ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां भीड़ लग गई। वहां पहुंचे सिंगाही थाने के पुलिसकर्मियों ने रामचरण को निघासन सीएचसी भेजा तथा ट्रक को कब्जे में ले लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...