ढाका, जुलाई 22 -- बांग्लादेश वायुसेना के लिए विमान दुर्घटनाएं एक गंभीर और बार-बार होने वाली समस्या बन चुकी हैं। पिछले तीन दशकों में यानी 1992 से अब तक बांग्लादेश वायुसेना के कम से कम 27 फाइटर जेट और प्रशिक्षण विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबरें सामने आई हैं। इन हादसों ने न केवल कई जिंदगियों को छीना, बल्कि उड़ान सुरक्षा, पुराने विमानों के उपयोग और सैन्य प्रतिष्ठानों के आसपास शहरी अतिक्रमण को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। ताजा और अब तक की सबसे घातक घटना सोमवार को ढाका के उत्तरा इलाके में हुई। इस हादसे में भी चीनी विमान शामिल था। बांग्लादेश में सबसे ज्यादा चीन के बने विमान की क्रैश हो रहे हैं और लोगों का मानना है कि ये विमान अब उड़ते हुए बम बन चुके हैं जो अपनों की ही जान ले रहे हैं।ताजा हादसा: माइलस्टोन स्कूल में तबाही सोमवार दोपहर करीब ...