अलीगढ़, जनवरी 30 -- फोटो.. जिलाधिकारी ने कलक्ट्रेट से रैली को किया रवाना श्रीअन्न के प्रचार-प्रसार के लिए हुआ रोड शो अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। मोटे अनाज (श्री अन्न) को लेकर जागरूकता कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय खाद सुरक्षा-न्यूट्री सीरियल्स घटक के अंतर्गत गुरुवार को जनपद स्तरीय रोड शो निकाला गया। विभाग के कर्मचारी जागरूकता के स्लोगन लिख तख्तियां लेकर चले। कार्यक्रम डीएम संजीव रंजन की अध्यक्षता में हुआ। डीएम ने सुबह नौ बजे हरी झंडी दिखा कर रोड शो का शुभारंभ किया। रोड शो कलेक्ट्रेट से शुरु होकर सेंटर प्वाइंट होते हुए मेरिस रोड से केला नगर चौराहा से क्वार्सी कृषि फार्म परिसर पर पहुंच कर समापन हुआ। उप कृषि निदेशक यशराज सिंह ने बताया कि इस रोड शो का उद्देश्य श्री अन्न (मिलेट्स) की विभिन्न फसलों सावां, कोदो, कुटकी, कंगनी, रागी, ज्यार, बाजरा के ...