मथुरा, नवम्बर 21 -- छाता। किसान सभा द्वारा छाता चीनी मील शीघ्र चालू करने एवं किसानों के कर्जा माफी के लिए 26 नवंबर को बड़ी ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी। इसके लिए जिला मंत्री ठा. रणवीर सिंह के नेतृत्व में पैगांव, बिशंभरा, राजा घड़ी, भीखा घड़ी, सुजावली, बुखरारी, बरका, धनौता, रूपनगर, फुल घड़ी, बुद्ध गढ़ी, खेरार आदि गांवों में नुक्कड़ सभा कर क्षेत्रीय किसानों को जागरूक किया गया। इसमें किसानों से रैली में भाग लेने एवं समर्थन देने की अपील हुई। गांव सहार में कैंप कार्यालय बैठक कर चीनीमील शीघ्र चालू कराने, किसानों की कर्जा माफी एवं पेंशन सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई। किसान नेताओं ने कहा कि लंबे समय से सरकार चीनी मील चालू करने का आश्वासन दे रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इससे किसानों में भारी रोष है। जिला मंत्री ठा. रामबीर सिंह, हेमतर...