नई दिल्ली, मई 12 -- भारत पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर को लेकर सेना की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। वायुसेना ने कहा कि 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के जरिए हमने केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। पाकिस्तान की तरफ से की गई कार्रवाई ने हमें जवाब देने पर मजबूर किया। पाकिस्तान की तरफ से हमारे ऊपर चीनी मिसाइल से हमला किया गया लेकिन वह हमारे एयर डिफेंस सिस्टम को भेदने में नाकाम रहे। हमारे डिफेंस सिस्टम ने इन मिसाइलों को रास्ते में ही नष्ट कर दिया। एयरफोर्स की तरफ से मीडिया को संबोधित करते हुए एयर मार्शल भारती ने कहा, "हमने केवल आतंकियों को खत्म करने उनके ठिकानों पर सटीक हमले किए थे लेकिन पाकिस्तानी सेना ने इसे अपने ऊपर ले लिया। हमारा उद्देश्य पाकिस्तानी सेना के साथ युद्ध करने या उनके ठिकानों को निशाना बनाने का नहीं था। हमारी तरफ से पहले भी यह बात...