नई दिल्ली, जुलाई 3 -- चीनी एयरडिफेंस और मिसाइलों के भरोसे भारत को टक्कर देने का ख्वाब देखने वाले पाकिस्तान को बीते मई के महीने में करारा झटका लगा। भारत ने सटीक कारवाइयों से ना सिर्फ पाकिस्तान के कई एयर बेस तबाह कर दिए, बल्कि भारतीय सशस्त्र बलों ने लाहौर में घुसकर पाक के एयर डिफेंस सिस्टम को भी नेस्तनाबूत कर दिया। भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम के आगे चीनी मिसाइलें भी बुरी तरह फेल हो गईं। इसके बाद अब पाकिस्तान की बेचैनी बढ़ गई है और वह चीन को छोड़कर अमेरिका की शरण में जा पहुंचा है। हाल ही में पाकिस्तान के वायु सेना प्रमुख वॉशिंगटन पहुंचे हैं। बीते कुछ दिनों में पाकिस्तान के कई आला अधिकारियों ने अमेरिका का दौरा किया है। जनरल आसिम मुनीर हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ लंच करने पहुंचे थे। मुनीर के दौरे के महीने भर के अंदर ही पाकि...