बलरामपुर, जुलाई 8 -- बलरामपुर, संवाददाता। तुलसीपुर स्थित चीनी मिल से शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर तक फोर-लेन सड़क बनाने की कवायद फिर से शुरू हो गई है। शासन ने सड़क निर्माण के लिए 32.10 करोड़ रुपये बजट स्वीकृत किया था। इससे पहले सड़क निर्माण में 31.50 करोड़ रुपये खर्च होना था, लेकिन शिकायत के बाद टेंडर निरस्त कर दिया गया था। बजट स्वीकृत होने के बाद शीघ्र ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू कराया जाएगा। सड़क बनने से प्रतिवर्ष आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी। देश के 51 शक्तिपीठों में एक शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में प्रतिदिन हजारों पहुंचकर श्रद्धालु मां पाटेश्वरी की पूजा अर्चना करते हैं। शारदीय एवं चैत्र नवरात्र में मंदिर पर देश के कई प्रांतों के अलावा नेपाल राष्ट्र के श्रद्धालु भी मां पाटेश्वरी धाम पहुंचते हैं। चैत्र नवरात्र में एक माह तक...