गाज़ियाबाद, अक्टूबर 8 -- मोदीनगर, संवाददाता। मोदीनगर स्थित मोदी चीनी मिल पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेशों का पालन नहीं करने का आरोप लगाकर सपा नेताओं ने तहसील में बुधवार को हंगामा किया। इसके बाद उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की। सपा के जिलाध्यक्ष सतेंद्र शर्मा के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ता एकत्रित होकर सुबह 11 बजे तहसील में पहुंचे और हंगामा किया। उन्होंने बताया कि मोदी शुगर मिल की चिमनी प्रदूषण कर रही है। मिल के आसपास स्थित कॉलोनियों में रहने वाले लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। एसडीएम को ज्ञापन देते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदूषण निगरानी समिति और नियमों का पालन कराने का मांग की। एसडीएम ने जांच कराकर कार्रवाई का उन्हें आश्वासन दिया है। इस दौरान सचिन दीक्षित, दिनेश प्रधान, प्रमोद, रविंद्र, राकेश शर्मा आदि सपा क...