मऊ, सितम्बर 18 -- घोसी। तहसील अंतर्गत नगर क्षेत्र के बनगांवा में स्थित दि किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड की असवानी विंग में तैनात 16 कर्मचारियों को मौखिक आदेश पर निकाल दिया गया था। कर्मचारियों की शिकायत के बाद श्रम प्रवर्तन अधिकारी की जांच रिपोर्ट के बाद सहायक श्रमायुक्त प्रभात कुमार सिंह ने निकाले गए सभी 16 कर्मचारियों को विगत 17 मार्च 2025 से उपस्थित दर्शाते हुए बहाल करने और एक सप्ताह में कार्यालय को सूचित करने का आदेश चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक को दिया है। चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक को भेजे गए पत्र में सहायक श्रमायुक्त प्रभात कुमार सिंह द्वारा कहा गया है कि निकाल गए कर्मचारियों की शिकायत की जांच श्रम प्रवर्तन अधिकारी लईक अहमद द्वारा की गई। जांच रिपोर्ट में कहा गया कि आसवानी इकाई के उक्त 16 कर्मचारी आसवनी इकाई में लागू स्टाफिग पैटर्न क...