बुलंदशहर, फरवरी 15 -- प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर जल प्रदूषण को रोकने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अफसरों को निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अफसरों ने निरीक्षण किया। जिसमें दो चीनी मिल समेत मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट गंगा को प्रदूषित करती मिलीं। इनमें तीनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इन पर 2.10 लाख रुपये का जुर्माना लगाते हुए निदेशकों पर कार्रवाई की संस्तुति करते हुए लखनऊ मुख्यालय रिपोर्ट भेजी गई है। जनपद में गंगा के कैचमैंट में सात औद्योगिक इकाई हैं। इसके अलावा काली नदी के कैचमैंट में आने वाली फैक्ट्रियों की संख्या नौ है। इनमें सात गंगा के कैचमैंट वाली औद्योगिक इकाई भी शामिल हैं। प्रयागराज महाकुंभ के चलते क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अफसरों को गंगा को प्रदूषित करने वाली इकाईयों का निरीक्षण कर कार्रवाई ...