लखीमपुरखीरी, नवम्बर 11 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। चीनी मिल शुरू होते जाम की समस्या ख़डी हो गई है। विद्यालयों की छुट्टी के समय यह समस्या और अधिक गंभीर हो जाती है, जिससे स्कूली बच्चों, अभिभावकों और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। भारतीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए शुगर फैक्ट्री प्रबंधन से विकास चौराहा सहित नगर के प्रमुख स्थानों पर विद्यालय समय के दौरान अतिरिक्त होमगार्ड तैनात करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इससे यातायात व्यवस्था सुचारू रहेगी और छात्र-छात्राओं को सुरक्षित घर पहुंचने में सुविधा होगी। नगर में लगातार बढ़ रहे जाम से व्यापारी वर्ग और आमजन दोनों ही परेशान हैं। जिला अध्यक्ष ने प्रशासन से भी अपील की है कि इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं, त...