हरदोई, अप्रैल 25 -- सवायजपुर। डीसीएम शुगर मिल रूपापुर में तैनात लोनार क्षेत्र के जोनल इंचार्ज (सीडीओ) क्षेत्र में गन्ना बुआई की स्थिति का जायजा लेने गए थे। गुरुवार की शाम करीब 5:30 बजे वह बाइक से चीनी मिल रूपापुर आ रहे थे। तभी लोनार के पास सवायजपुर की तरफ से आ रहे किसी वाहन की चपेट में आ गए। बताया गया किसी वाहन में सरिया या एंगल लोड थे तो ओवरटेक करने में संजय के पेट में घुस गए। इससे ससे वह गंभीर घायल हो गये। चीनी मिल के सभी अधिकारी एम्बुलेंस लेकर घटना स्थल पहुंचे। घायल अवस्था में संजय को लेकर बाबन सीएचसी पहुंचे। यहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया पर यहां से भी लखनऊ रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...