सहारनपुर, नवम्बर 19 -- चीनी मिल में अब केवल साफ सुथरे गन्ने की आपूर्ति होगी।चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक गुलशन कुमार ने बुधवार को स्पष्ट किया है कि किसी भी क्रय केन्द्र पर अब जड़, पत्ती या मिट्टी वाला गन्ना स्वीकार नहीं किया जाएगा। किसानों को साफ, अगोला और मानक गुणवत्ता वाला गन्ना ही चीनी मिलों तक भेजने का निर्देश दिया गया है। प्रधान प्रबंधक ने कहा कि मिल यार्डों में स्वच्छता और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी। गंदा, जड़-पत्ती युक्त गन्ना तौल के लिए स्वीकार नहीं होगा। साथ ही तौल लिपिकों को आदेश दिए गए हैं कि सेंटरो पर पड़ा गन्ना तुरंत मिल तक पहुंचाया जाए, ताकि रस वज़न में कमी न आए और किसानों को नुकसान न हो। उन्होंने समस्त तोल लिपिकों को कडी चेतावनी देते हुए कहा कि गन्ना क्रय केन्द्रों पर लाया जाने वाला गन्ना पूर्णतः साफ-सुथरा, जड़-पत्ती रहित ...